एक अच्छा बलॉगर बनने के लिए आप को कुछ बातें पे ध्यान देना बहुत जरूरी हैं।आप अपने ब्लॉग पर हमेशा ही एक अच्छा कंटेंट डालें।ओर अपने टॉपिक्स को आकर्षित बनाये ताकि देखने वाला फिर से आप की पोस्ट पर आना चाहे।ब्लॉग बनाते समय कुछ चीजों आप आप ध्यान रखें।1.थीम-आप ब्लॉग पर एक अच्छी थीम का प्रयोग करे।वेसे तो ब्लॉग आप को खुद कुछ थीम प्रोवाइड करवाता है।परंतु ये SEO FRIENDLY नही होती है जिस वजह से हमारा ब्लॉग रैंक नही कर पाता है।आज कल बहुत सारी वेबसाइट ब्लॉग की बहुत बहुत अच्छी थीम प्रोवाइड करवातीं है जो SEO FRIENDLY होती है।2. आप जितना हो सके उतनी शॉर्ट ट्रिक ही अपने ब्लॉग पर डालें ताकि उसे करने वाले उसे आसानी से उसे कर सके।3.backlink- जब भी आप कोई पोस्ट करें । उस के बाद आप अपनी पोस्ट के बैकलिंक जरूर बना ले।बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो आप को फ्री में बैकलिंक बनाने की सुविधाएं देती है। जिनका DA and PA 70 se 80 तक होता है।4.कोई भी कॉपीराइट वाली सामग्री आप अपने ब्लॉग पर न डालें।5.आप जिस भी टॉपिक पर लिखे उस से पहले आप गूगल पर सर्च करें कि कौन सा कीवर्ड ज्यादा रैंक हो रहा ।उस के बाद वही कीवर्ड आप अपने पोस्ट के टॉपिक में डालें ताकि आप का ब्लॉग भी सर्च में आ सके।6.हमेशा आप अपने ब्लॉग के 5 से 7 बैकलिंक जरूर बना ले जिस से आप के ब्लॉग का ट्रेफ़िक बढ़ाता है।7.जब आप के ब्लॉग का ट्रैफ़िक अच्छा हो जाये उस के बाद ही आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कीजिये।8.अच्छे ट्रेफ़िक से एडसेंस का अपूर्वाल जल्दी मिल जाता है।9.अपने ब्लॉग को हर रोज अपडेट करते रहे।
धन्यवाद मित्रों।
अगर आप शायरी ,कविताये,गजल, लव शायरी आदि पढ़ना चाहता है तो आप हमारी दूसरी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।https://www.kshitijkepaar.in.net